Join Us On WhatsApp

कड़ाके की ठंड में कांप रहा बिहार, अगले 5 दिनों तक घने कोहरे और ठंड का कहर जारी रहेगा

बिहार ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों तक घने कोहरे और ठंड से राहत न मिलने की संभावना जताई है। राज्य के कई इलाकों में विजिबिलिटी कम होने के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Bihar shivering in the bitter cold, dense fog and cold will
कड़ाके की ठंड में कांप रहा बिहार, अगले 5 दिनों तक घने कोहरे और ठंड का कहर जारी रहेगा- फोटो : फाइल फोटो

बिहार का मौसम: बिहार में इस समय कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के लोगों के लिए अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है। विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। यह जम्मू और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से लगभग 3.1 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है। इसी कारण ठंड का प्रभाव अभी खत्म होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी भारत के ऊपर 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक पछुआ जेट स्ट्रीम हवाएं बनी हुई हैं, जिसकी रफ्तार 100 नॉट्स तक है। इस वजह से तापमान में गिरावट और कोहरा बढ़ रहा है।

यह भी पढ़े:  पेट्रोल छिड़ककर तीन घरों में लगाई गई आग, लाखों का नुकसान

बिहार में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक कई जिलों में घना से मध्यम कोहरा छा सकता है। इससे सुबह और रात के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है। ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। राज्य के अधिकतर जिलों में पिछले दो दिनों से सूरज नहीं निकला है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और दिन चढ़ने के बावजूद ठंड कम नहीं हो रही। दिन और रात के तापमान में बहुत कम अंतर है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं न्यूनतम तापमान भी अगले 2 से 3 दिनों तक इसी तरह बना रह सकता है। विभाग का कहना है कि ठंड और कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें।

यह भी पढ़े  कला की नींव पर खड़ा उत्सव, सरस मेला बना बिहार का उत्सव

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp