Darbhanga :- बिहार के शिक्षा का अपराधियों के निशाने पर हैं आज भी एक शिक्षक की स्कूल जाने के दौरान रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना दरभंगा जिले में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दरभंगा के मध्य विद्यालय अदलपुरा में तैनात सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, गोली लगने के बाद शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी है. वहीं दिनदहाड़े इस तरह शिक्षक की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.मृतक शिक्षक रामाश्रय यादव कुशेश्वरस्थान के बहेड़ा गांव के रहने वाले थे. वहीं घटना के बाद से बिहार के शिक्षकों में आक्रोश का माहौल है. मौके पर पहुंची कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस जांच में जुट गई है.शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.
बताते चलें कि गणतंत्र दिवस के दिन मुजफ्फरपुर में एक शिक्षक की स्कूल से वापसी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट