Join Us On WhatsApp

अगले 5 वर्षों में बिहार टॉप 10 राज्यों में होगा शामिल, JDU कार्यकारी अध्यक्ष ने विपक्ष पर तो...

बिहार में विधानसभा चुनाव में NDA ने प्रचंड जीत हासिल की और अगले 5 वर्षों में बिहार में नौकरी रोजगार और उद्योग धंधे की बात कर रहा है उधर दूसरी तरफ विपक्ष लगातार ठगने का आरोप लगा रहा है. JDU कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने...

Bihar will be among the top 10 states in the next 5 years.
अगले 5 वर्षों में बिहार टॉप 10 राज्यों में होगा शामिल, JDU कार्यकारी अध्यक्ष ने विपक्ष पर तो...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पूरा कैबिनेट अपने वादों को पूरा करने की कवायद में जुट गए हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष कई अलग अलग आरोप लगाने की कोशिश कर रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली से पटना पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने विपक्ष पर निशाना साधा।

पिछले 20 वर्षों में बिहार में नौकरी रोजगार नहीं दिए जाने के विपक्ष के आरोप पर मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के हाथ में जब बिहार की बागडोर मिली थी उस वक्त बिहार शून्य पर था। नीतीश जी के 20 वर्षों के शासन में भी लोगों को नौकरी रोजगार मिला है और अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी रोजगार देने का उन्होंने जो वादा किया है उस पर भी काम शुरू कर दिया गया है। कौशल विभाग एक अलग विभाग बनाया गया है। अगले 5 वर्षों में बिहार में उद्योग और  निवेश को लेकर जो काम हो रहा है वह निश्चित रूप से बिहार को काफी आगे लेकर जायेगा।

यह भी पढ़ें     -       भूमि विवादों के निपटारा को लेकर गंभीर हैं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, इस अभियान में तय कर दिया..

इस दौरान संजय झा ने राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के द्वारा तेजस्वी यादव को दी गई नसीहत के सवाल पर कहा कि इस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ। वे लोग जब चुनाव हार जाते हैं तो फिर जिस थाली में खाए उसी में छेद करने वाली राजनीति करते हैं। वहीं रोहिणी आचार्य के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार की महिलाओं को मायके में सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 वर्षों में बिहार के हरेक नागरिक और खास कर महिलाओं को सुरक्षा दिया है। उनका ट्रैक रिकॉर्ड महिलाओं की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और उन्हें आगे बढ़ाने का बहुत ही अच्छा है। 

संजय झा ने कहा कि अब समय बदल गया है, जितना अधिकार बेटे का है उससे एक पैसा कम बेटी का अधिकार नहीं है। वह जब चाहे अपने पिता के घर में जा कर रह सकती है। वहीं उन्होंने खरमास के बाद बिहार में खेला होने के राजद के बयान पर कहा कि उनलोगों ने तो शपथ ग्रहण की तारीख भी तय कर दी थी तो आपलोग खुद सोचिये न। वे लोग अपने मन से ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी बन गए थे लेकिन बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया है उसके अनुसार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग अगले 5 वर्षों में टॉप 10 राज्यों में शामिल हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें     -       जिलो में चल रही सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने नवादा पहुंचे CM नीतीश, छात्रों से की बात और किया बड़ा वादा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp