Siwan :- बिहार की एक महिला का उत्तर प्रदेश में चार दफे खरीद बिक्री की गई और चौथा व्यक्ति चार लाख देकर उसे महिला से शादी कर लिया, और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया कि महिला ने अपनी मर्जी से शादी की है. पीड़ित महिला के पति के आवेदन पर सिवान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जाकर कार्रवाई की है और अपह्रत महिला की सकुशल बरामदगी के साथ ही शादी करने वाले लवकेश ठाकुर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि 17 फरवरी को उसकी पत्नी का अपहरण हुआ था. उसमें उनके इलाके के ही लीलावती नामक एक महिला का हाथ था जिसने उत्तर प्रदेश ले जाकर हमारी पत्नी को बेच दिया था. इस बारे में जानकारी मिलने पर हमने पंचायती करवाई थी जिसमें लीलावती ने पूरी बात कबूल की थी इसके साथ ही उन्होंने खुद गैंग की खोजबीन की जिसमें मथुरा के परितोष ठाकुर से उनकी बातचीत हुई और उसने कहा कि ढाई लाख दो तुम्हारी बीवी मिल जाएगी.इस मामले की हमने पुलिस को पूरी जानकारी दी, इसके बाद सिवान जिले की पुलिस हमारे साथ मथुरा पहुंची और फिर वहां कार्रवाई की.
पुलिस ने प्रलोभन देकर उत्तर प्रदेश ले जाने वाली महिला लीलावती के साथ कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें पैसा देकर शादी करने वाले लवकेश ठाकुर, उनके सहयोगी कृपा शंकर,परितोष ठाकुर, लवली देवी और अनु देवी शामिल है. इस संबंध में सिवान जिले के मरवा एसटीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि पैसों का लालच देखकर महिला को बेचा गया था यूपी के मथुरा में इसकी शादी करवाई गई थी मानव तस्करी से जुड़े लोगों की पहचान की जा रही है इस मामले में महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया है, और कई आरोपों की गिरफ्तारी की गई है. इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.