Jehanabad : जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के जारु गांव में खेत मे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर हाई टेंशन बिजली का पोल टूटकर गिर जाने से एक बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। मृतकों की पहचान ननेसर मांझी और 10 वर्षीय बच्चे आकाश कुमार के रूप में हुई है। जबकि, घायल मजदूर विनय मांझी बताया जा रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि, गांव के मोती महतो के खेत में धान रोपाई को लेकर धान के पौधे उखाड़ने गए थे। इस दौरान खेत में खड़े 11 हजार हाई टेंशन बिजली के पोल टूटकर अचानक गिर गया। बता दें कि, तार में बिजली प्रवाहित होने के कारण ननेसर मांझी और आकाश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, विनय मांझी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायल मजदूर को आनन-फानन में हुलासगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही घोसी के माले विधायक रामबली सिंह यादव मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया। विधायक ने बताया कि, बहुत ही दुःखद घटना है और इसका जिम्मेदार बिजली विभाग है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
जहानाबाद से पवन कुमार रिपोर्ट