Daesh NewsDarshAd

ट्रक से टकराने के बाद बाइक में लगी आग , दो की मौके पर मौत,तीसरा गंभीर

News Image

Desk - बड़ी खबर बिहार के गया जिले से है जहां ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर हुई, इसके बाद बाइक में आग लग गई और टंकी में ब्लास्ट हो गया. पल भर में ही बाइक धू धू कर जलने लगा और इस पर सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा बुरी तरह झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 यह दर्दनाक हादसा जिले के अतरी थाना के टेउसा-मानपुर  सड़क के सीढ शिवाला के पास हुई है.  मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई.टक्कर की आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़ पड़े, लेकिन भीषण आग के कारण यह लोग किसी तरह की मदद नहीं कर पाए. ग्रामीणों ने किसी तरह से इन्हें बाहर निकला तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी वहीं तीसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मृत बाइक सवार की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के पाली गांव के  पुत्र दीपक कुमार और बंधु बीघा गांव के अमरजीत कुमार के रूप में की गई हैं. वहीं घायल युवक राजू कुमार पाली गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना पर अतरी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, वहीं घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक अपनी गाड़ी को लेकर भागने में सफल रहा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image