Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद में हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिवार में कोहराम..

News Image

Jahanabad :- ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, इसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना जहानाबाद के मखदुमपुर वाणवर सड़क मार्ग के कुकरु बीघा गांव की समीप हुई है.
मेरी जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के लालू बीघा गांव निवासी राम जी यादव का पुत्र गौतम कुमार दौलतपुर गांव से पापु गांव जा रहा था। जैसे ही कुकरु बिगहा गांव के समीप पहुंचा कि  विपरीत दिशा से हाईवा ट्रक आ रहा थी जिसने जोरदार रूप से टक्कर मार दिया जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना वाणावर थाना की पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा उस युवक को मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर एके नंन्दा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल मिलाया गया लेकिन गंभीर चोट होने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना उसके परिवार जनों को दिया गया, खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है, इस घटना के बाद हाइवा चालक मौके से हाईवा लेकर फरार हो गया. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है.
 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image