पटना: बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। खास कर चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि दिनदहाड़े भी चोरी की घटना अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी पटना से जहां राज्य के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल NMCH में चोरों ने सरेआम एक बाइक चोरी कर ली। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने NMCH के इमरजेंसी गेट के बाहर खड़े एक पत्रकार मोहम्मद फैज की बाइक चोरी कर ली। सीसीटीवी में चोर का चेहरा और करतूत दोनों ही कैद हुई है। बाइक चोरी के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - ...तो रोक दी जाएगी EVM वोटों की गिनती, बिहार चुनाव से मतगणना में लागू होंगे नए नियम
पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट