Join Us On WhatsApp

बाइकर्स गैंग पर लगाम : ओवर स्पीडिंग राइडिंग पर लगेगा लगाम, ऑटोमैटिक कैमरे करेगा कमाल...

Bikers gangs to be controlled: Over speeding riding will be

Patna : पटना में तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम कसने के लिए यातायात पुलिस ने एक बड़ी पहल की है। शहर की आठ प्रमुख सड़कों और चौराहों पर ओवर स्पीडिंग पकड़ने वाले हाई-टेक कैमरे लगाए गए हैं। अब यदि कोई वाहन चालक 80 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की गति से गाड़ी चलाता है, तो ऑटोमैटिक चालान जारी कर दिया जाएगा।


बाइकर्स गैंग का उत्पात देख यातायात विभाग की नई पहल 


कैमरे इन स्थानों पर लगाए गए हैं:

1. शिवपुरी

2. मरीन ड्राइव (सभ्यता द्वार के पास)

3. एलसीटी घाट

4. न्यू बाइपास

5. अटल पथ

6. लालजी टोला / लालू नगर

7. दीघा गोलंबर

8. एम्स गोलंबर व हज भवन के पास


https://www.facebook.com/share/v/1L9aqjAjJu/

ट्रैफिक एसपी के अनुसार, इन स्थानों पर स्पीड मॉनिटरिंग कैमरे चौबीसों घंटे निगरानी करेंगे। कैमरे वाहन की गति के साथ नंबर प्लेट को स्कैन कर ऑटोमेटिक चालान जनरेट करेंगे। यह चालान वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संबंधित वाहन स्वामी के पते पर भेजा जाएगा या ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगा।

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि, राजधानी में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। विशेष रूप से युवा बाइकर्स द्वारा की जाने वाली रैश ड्राइविंग को रोकने के लिए यह निगरानी अत्यंत जरूरी मानी जा रही है।


ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें और सुरक्षित त रीके से वाहन चलाएं। नियमों के उल्लंघन पर अब कोई छूट नहीं मिलेगी।

ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने कहा कि, पिछले 1 महीने में लगभग 2250 गाड़ी पर लगभग 45 लाख रुपया का चालान किया गया है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp