Join Us On WhatsApp

लगातार गायब हो रहीं थीं बाइक, अब सामने आया बड़ा गिरोह

पूर्णिया में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चंपानगर थाना क्षेत्र से सक्रिय बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Bikes were constantly disappearing, now a big gang has come
लगातार गायब हो रहीं थीं बाइक, अब सामने आया बड़ा गिरोह- फोटो : Darsh News

पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई चंपानगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के बाद की गई। पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वीटी सेहरावत ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले कुछ दिनों से चंपानगर इलाके में बाइक चोरी की कई शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम बनाई गई और तुरंत जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी मास्टर चाबी की मदद से बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करते थे।

एसपी ने बताया कि चोरी से पहले आरोपी इलाके की रेकी करते थे। सही मौका मिलने पर बाइक चोरी कर ली जाती थी। चोरी की गई बाइकों को गिरोह के कुछ सदस्यों के गैराज में ले जाया जाता था। वहां बाइक का चेसिस नंबर और इंजन नंबर घिस दिया जाता था, ताकि बाइक की पहचान न हो सके। इसके बाद बाइक के पार्ट्स अलग-अलग बेच दिए जाते थे या फिर ग्राहक खोजकर पूरी बाइक बेच दी जाती थी।

यह भी पढ़ें: अचानक क्यों कांप उठा पूरा बिहार? 38 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

इस मामले में पुलिस ने नीरज साह, राजा साह, संतोष कुमार, विजय, रोहित कुमार और राजीव कुमार को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह का एक अन्य सदस्य जो इस पूरे गिरोह का सरगना है, अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: आज का दिन किसका खास? सौभाग्य योग से 5 राशियों पर होगी कृपा

एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि इस पूरे मामले के खुलासे में श्रीनगर थाना और चंपानगर थाना के थानाध्यक्षों के साथ टेक्निकल टीम ने अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आगे भी ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही लोगों से अपील की कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पूर्णिया से रोहित सिंह की रिपोर्ट।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp