Daesh NewsDarshAd

बेतिया राज की संपत्ति को लेकर बिहार विधानसभा में बिल पास,जानें अब क्या होगा..

News Image

Patna - बेतिया राज्य की संपत्ति पर अब बिहार सरकार का कब्जा हो गया है. इसके लिए आज बिहार विधानसभा में बिल पारित किया गया है. अब बिटिया राज्य की संपत्ति के अतिक्रमण को सरकार के द्वारा हटाकर उस पर पूरा कब्जा किया जाएगा.

बिहार विधानसभा में बेतिया राज्य संपत्ति बिल पास होने के  बाद बिल पेश करने वाले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब भू माफियाओं की नहीं चलेगी,जो संपत्ति जिन्होंने कब्जा किया है उन सभी को खाली करना होगा और जो कोर्ट में कैस हैं वह खुद व खुद खत्म हो जाएगा.
मंत्री ने आगे कहा कि इस बिल के पास जाने से सबसे बड़ी बात यह है कि जितने भी जमीन है वह सारी जमीन अब राज्य सरकार के पास चली गई है.राज्य सरकार उस पर मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ कई और बिल्डिंग बनाएगी.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कुछ लोग वहां रह रहे हैं उनके लिए यह प्रावधान किया गया है कि वह जिला में बने समाहर्ता के नेतृत्व में जो कोर्ट है वहां वह अपील कर सकते हैं अगर वहां भी उनको नहीं मिल पाया तो वह हमारे यहां राजस्व भूमि सुधार विभाग में जाकर अपील करेंगे. सभी संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है.
बताते चले की बेतिया राज की कुल  15, 358. 60 एक जमीन में से 15, 215. 33 एकड़ जमीन बिहार में और 143.26 एकड़ यूपी में है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image