Join Us On WhatsApp

बिना दारू पीले होवे वाला बात भी नहीं है...भाजपा जिला अध्यक्ष का वीडियो वायरल, तरह-तरह का लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया... देखें VIDEO...

गया से एक खबर यह सामने आई है कि, शराबबंदी वाले बिहार में सत्ता पार्टी के भाजपा जिलाध्यक्ष का शराब पीने का जिक्र करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Bina daru peele hove wala baat bhi nahi hai...Bhajpa jila ad

Gaya Ji : बिहार के गया से एक खबर यह सामने आई है कि, शराबबंदी वाले बिहार में सत्ता पार्टी के भाजपा जिलाध्यक्ष का शराब पीने का जिक्र करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। हम बात कर रहे हैं भाजपा के गया जी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा की जिनका सोशल मीडिया पर शराब मारने की बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह वायरल वीडियो का दर्श न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है।


वहीं वायरल वीडियो में एक व्यक्ति यह बोल रहा है कि कमलेश मारले है ना। उसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ़ चिंटू शर्मा का जवाब रहता है कि बिना दारू पीले होवे वाला बात भी नहीं है। उसके बाद बोला जा रहा है कि, इस पानी में अगर एक बार जो इधर से उधर जाएगा, उसका नशा फट जाएगा। जिस पर जिलाध्यक्ष हां-हां बोलते नज़र आ रहे हैं। एक व्यक्ति जनता के लिए जिलाध्यक्ष से चौकी का मांग करता है, लेकिन जिलाध्यक्ष का जवाब रहता है कि चौकी क्या...मैं तो खड़ा हूं ना। 


शराबबंदी वाले बिहार में जिलाध्यक्ष का इस तरह का बातें करना चर्चा का विषय बन गया है। वहीं तरह-तरह के लोग वायरल वीडियो पर शराबबंदी को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब देखना होगा कि, पार्टी के शीर्ष नेता ऐसे जिलाध्यक्ष पर क्या कार्रवाई करती है।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp