Patna : पटना जिले के बख्तियारपुर थानांतर्गत चंपापुर हटिया के पास एक स्कूल बस ने सड़क किनारे जा रही बच्ची को टक्कर मार दिया। जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक आजल कुमारी, 14 वर्ष तेजाबीघा गांव की रहने वाली थी। वह अपनी मां के साथ बैकटपुर से आ रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार स्कूल बस ने रॉन्ग साइड से आकर आजल कुमारी को टक्कर मार दिया। जिसके बाद वह सड़क किनारे कुछ दूर जाकर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि, ड्राइवर ने बस को पीछे कर दोबारा बच्ची के ऊपर बस चढ़ा दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूल बस पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं लगा था। आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों तक शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद लोग जाम हटाने पर राजी हुए। बस चालक वाहन सड़क किनारे लगाकर फरार हो गया।
मृतक के पिता पप्पू ने बताया कि, बिना नंबर प्लेट की स्कूल बस ने बच्ची को टककर मारकर फरार हो गया। स्थानीय विधायक अनिरुद्ध यादव ने कहा कि, यह बहुत ही दुखद घटना है। वहीं आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया गया है। उन्होंने सरकार से पीड़ित पक्ष को उचित मुआवजे की मांग की है।
बख्तियारपुर से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट