Daesh NewsDarshAd

बिहार बीजेपी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

News Image

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इडी गठबंधन पर बड़ा हमला किया है।उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी को लेकर #Indialliance के लोग हताश है। ममता दीदी और रामगोपाल यादव जैसे लोग खुलकर राहुल के नेतृत्व के खिलाफ बोल रहे हैं। इंडी गठबंधन में दरार पक्की हो चुकी है।भारत जैसे एक महान लोकतंत्र में इन्होने 2014,2019 और 2024 में विपक्ष की अगुवाई की लेकिन मुद्दा विहीन राजनीति करने वाले गांधी परिवार के वारिस को लोगों ने बार बार नकारा। ये कोई महज संयोग नहीं है।हार के बाद लोग आत्मचिंतन करते हैं, आत्ममंथन करते हैं लेकिन कांग्रेस के अंदर लगता है ऐसी कोई परंपरा ही नहीं है।इनका ज्यादातर समय सोरोस जैसे भारत विरोधियों  के साथ मिलकर भारत को बदनाम करने गुजरता है।भारतीय अर्थव्यवस्था को डिरेल करने की साजिश में ही इनका अधिकतर समय गुजरता है। अब तो विपक्ष ने राहुल को अकेला छोड़ दिया है।अभी भी समय है इंडी गठबंधन के लोग मुद्दों की राजनीति करने की शुरुआत करें। सकारात्मक राजनीति करके देश को आगे बढ़ाने का काम करें, इसकी शुरुआत होगी राहुल गांधी को तिलांजलि देने के साथ,क्योंकि राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर लीड नहीं मिसलीड कर रहे हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image