Breaking - बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां सड़क किनारे का एक ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया जिसकी वजह से सड़क किनारे धूप सेक रही एक ही परिवार के 3 महिला सदस्य बुरी तरह से झुलस गए इनमें से एक की मौत भी हो गई है जबकि अन्य दो को पीएमसीएच में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना में सड़क किनारे एक ही परिवार के तीन महिला धूप सेक रही थी. उसी दौरान पास में ट्रांसफर्मर ब्लास्ट कर गया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि उसकी बेटी और नतिनी का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सूचना के बाद पुलिस और बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज और इसकी चिंगारी इतनी भयावकह थी कि चंद सेकंड में ही सड़क किनारे बैठी तीनों इसकी चपेट में आ गई, और इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई.