Join Us On WhatsApp

हेल्थ इंस्टिच्युट में लगाया गया रक्तदान शिविर, 18 शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किए रक्तदान

Blood donation camp organized in Health Institute, 18 teache

प्रथमा ब्लड बैंक और इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को, बेंउर स्थित संस्थान परिसर में रक्तदान-शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें  रक्तदान के इच्छुक 41 व्यक्तियों में से 18 के रक्त प्राप्त किए गए. आरंभ में ब्लड बैंक और संस्थान के चिकित्सकों ने रक्तदान के महत्त्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला और इससे होने वाले लाभ और सेवा की चर्चा की गई. 

संस्थान के निदेशक-प्रमुख डॉ. अनिल सुलभ ने ब्लड बैंक और रक्तदाताओं को बधाई देते हुए उनके प्रति शुभकामना दी और इसे महादान बताया. इस अवसर पर, प्रथमा ब्लड सेंटर दानापुर पटना के केंद्र प्रमुख पंकज सिंह, डॉ. रजत रंजन, डॉ. संतोष कुमार सिंह, अहसास माणिकांत, नदीम कुमार, विशाल कुमार, सुभाष कुमार, अनिल कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए. 

रक्तदान करने वालों में, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. रूपाली भावाल, रविन्द्र, प्रजापति, प्रिया सिंह , मो. शहाबुद्दीन अंसारी, सौरभ कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, मोहित कुमार, प्रज्ञा भारती, रिजवाना यास्मीन, विशाल कुमार, विवेक कुमार, सौरभ कुमार, शुभम  कुमार, सोमिली कुमारी, प्रो. प्रिया तिवारी के नाम सम्मिलित हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp