Gaya Ji : बोधगया स्थित नामग्याल तिब्बती मंदिर में रविवार को 14वें दलाई लामा का 90वां जन्मदिन श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन नामग्याल तिब्बती मठ और इंटरनेशनल बुद्धिष्ट काउंसिल बोधगया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान बौद्ध धर्मावलंबियों के बीच खुशी का माहौल देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में गया के डीएम सह बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशांक शुभंकर और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. महाश्वेता महारथी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत इंटरनेशनल बुद्धिष्ट काउंसिल के महासचिव भिक्षु प्रज्ञादीप के स्वागत भाषण से हुई। प्रज्ञादीप ने दलाई लामा के शांति व करुणा के संदेश का वैश्विक प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने वैश्विक शांति, करुणा और प्रेम के लिए दलाई लामा की बखूबी सराहना की। साथ ही में दलाईलामा की लंबी आयु की कामना की।
मंदिर में विशेष प्रार्थना हुई
जीपीएल आदर्श स्कूल और गौतम बुद्ध स्कूल, बोधगया के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। इसके बाद केक काट कर जन्मदिन का समारोह मनाया गया। इस अवसर पर नामग्याल तिब्बती मंदिर के प्रमुख अमजीला व इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काउंसिल के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में काउंसिल के अध्यक्ष निगवांग ताशी डोरजी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। आयोजकों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। इससे पहले सुबह 7 बजे नामग्याल तिब्बती मंदिर में विशेष प्रार्थना आयोजित की गई थी। इसके बाद महाबोधि मंदिर में भिक्षुओं और काउंसिल के सदस्यों ने फूल और अगरबत्ती अर्पित कर परिक्रमा की। थेरवाद और महायान परंपरा के मंत्रों के बीच वस्त्र और भिक्षापात्र अर्पित किए गए। इसके बाद महायान होटल में भिक्षुओं को संघदान और अतिथियों को भोजन कराया गया।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट