Nalanda:- खबर नालंदा से है, जहां एक CRPF जवान का संदिग्ध हालात में घर पर फंदे से शव लटका हुआ मिला है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.यह मामला राजगीर थाना क्षेत्र पचरुखिया कुआं टिल्लहा पर मोहल्ले की है. मृतक की पहचान अंबिका मुखिया के 30 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर थाना पुलिस घर पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया गया है.
राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ जवान ने घरेलू कलह के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसकी जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फ़िलहाल शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. मृतक जवान राजगीर सीआरपीएफ कैंप में ही कार्यरत था. वह फिलहाल छुट्टी पर राजगीर अपने घर पर ही रह रहा था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक का शादी 10 महीने पहले ही धनिमा पहाड़ गांव के पास हुई थी. मृतक अपने ससुराली परिवार के शादी समारोह में शामिल होकर रात अपने घर राजगीर वापस आ गया था. जब सुबह 10 बजे तक सीआरपीएफ के जवान कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह फांसी में झुल रहा था. मृतक का पैतृक घर मैजरा गांव हुआ जबकि राजगीर में भी पचरुखिया कुआं टिल्लहा पर मकान बनाकर रह रहा था. मृतक चार भाई में सबसे छोटा था.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट