Nalanda :- संतान सुख की प्राप्ति नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर फंदे से लटकाने का मामला सामने आया है, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस छानबीन में जुट गई है.
घटना नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ले की है. मृतका की पहचान ओमप्रकाश दिवाकर की 24 वर्षीय पत्नी आराधना कुमारी के रूप में किया गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज जांच में जुट गई है. मृतका की मां संजू देवी ने बताया कि मृतका का पति अपने ससुराल वालों को कॉल कर बताया कि आपकी बेटी सुबह 11 बजे से ही कमरे का दरवाजा बंद की है. जब समझाने की कोशिश की तो नहीं मान रही है. जिसके बाद मृतका के मायके वाले शाम 7 बजे घर पहुंचे तो घर का दृश्य देखकर दंग रह गए और रोने लगे कहा हमारी बेटी को मारपीट कर हत्या की गई है, फ़िर उसके शव फंदे से लटका खुदकुशी का रूप दिया गया है.
मृतका की शादी 5 साल पूर्व साल 2019 में नगर थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव निवासी से आराधना कुमारी की शादी सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश दिवाकर से हुई थी. शादी के 5 साल तक विवाहिता को बच्चा नहीं होने पर ससुराल पक्ष वाले प्रताड़ित करते थे. वहीं, सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने बताया कि FSL की टीम बुलाकर मामले की जांच कराई जा रही है. पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट