Join Us On WhatsApp

दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या ?

Body of a young man missing for two days found, murder or su

Saharsa : सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना अंतर्गत बैजनाथपुर बहियार वार्ड नंबर-23 में सड़क किनारे 16 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया हैं। जिसकी पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 4 निवासी राजीव यादव के 16 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार रूप में हुई हैं। घटना की सूचना पर बैजनाथपुर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश ठाकुर सदर-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मौके पर सदर SDPO आलोक कुमार घटनास्थल पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरू की। मौके पर मौजूद SDPO ने कहा कि,  पुलिस को सूचना मिली कि सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है। वहीं मृतक दो दिनों से लापता था, जिसकी सूचना स्थानीय थाना को नहीं दी गई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शीघ्र ही दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp