पटना: बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से है जहां स्कूल कैंपस में स्थित तालाब में छात्र का शव बरामद होने के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने हेडमास्टर समेत सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया और जम कर हंगामा किया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और करीब 4 घंटे तक बंधक बने शिक्षकों को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना क्षेत्र के बनकटवा मध्य विद्यालय की है जहां पांच दिनों से लापता एक छात्र का शव स्कूल परिसर में स्थित तालाब से बरामद होने के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और स्कूल में पहुंच कर हंगामा करने लगे। परिजनों ने बताया कि स्थानीय छात्र रवि पांच दिन पहले अपने घर से पढने के लिए स्कूल आया था लेकिन उसके बाद वह लापता हो गया। पांच दिनों तक काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजन की शिकायत पर पुलिस भी बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी। आज पांचवें दिन स्कूल परिसर में स्थित तालाब में उसका शव मिला है। परिजनों ने बच्चे की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें - भारी सुरक्षा के बीच TMC के निलंबित विधायक ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, BJP ने लगाया...
आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के हेडमास्टर समेत सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया और स्कूल के कमरे में ही बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। करीब चार घंटे तक लगातार कोशिशों के बावजूद पुलिस ने परिजन को समझा बुझा कर शांत कराया और बंधक बने शिक्षकों को मुक्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें - अब FIR या केस से जुड़ी जानकारी के लिए नहीं लगाने होंगे थानों के चक्कर, इस पोर्टल के माध्यम से सब कुछ होगा ऑनलाइन...
पूर्वी चंपारण से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट