पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण में एक सड़क हादसे में दो लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना बगहा - बेतिया एनएच 727 की है जहाँ सोमवार कि सुबह बडगांव पुल के समीप एक ट्रक और बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य जख्मी हो गए। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए वहीं ट्रक बगल में गड्ढे में पलट गया।
यह भी पढ़ें - नीतीश के सिपाही ने 84 की उम्र में दाखिल किया नामांकन, रह चुके हैं 9 बार विधायक
प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की बोलेरो बेतिया की तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पुलिस के पहुँचने के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन से लोगों को निकाल कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। बताया जा रहा है कि दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि दो अन्य की स्थिति सामान्य है जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर सड़क जाम हो गई। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जेसीबी के माध्यम से सड़क से हटा कर जाम खत्म करवाया।
पश्चिम चंपारण से आशीष कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें - 'बिहार है तैयार, फिर से NDA सरकार', मांझी ने बहू और समधन के साथ ही सभी 6 सीटों पर उम्मीदवार को दिया सिंबल