Entertainment News : मुंबई में बारिश के दौरान मौनी रॉय डांस प्रैक्टिस करने निकली। दरअसल, मुंबई के बांद्रा में मौनी रॉय अपनी डांस क्लास के लिए जाती है।
मौनी की डांस क्लास चल रही थी तो वहीं पैपराजी उनका बाहर इंतजार कर रहे थे।
बाहर आते ही मौनी ने पैपरजी को देखकर रुकने का सोचा लेकिन, इस बारिश के चलते वह नहीं रुकी और कार में बैठकर पैपराजी का इशारे से धन्यवाद किया।