Join Us On WhatsApp

Bollywood : मुंबई में स्पॉट हुईं एक्ट्रेस Pooja Hegde, Sara-Aditya मुंबई एयरपोर्ट पर जब दिखे एकसाथ...

Bollywood : Mumbai mein spot hui actress Pooja Hegde, Sara-A

Desk News : मुंबई में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को स्पॉट किया गया। व्हाइट क्रॉप टॉप और डेनिम मे पूजा काफी क्यूट दिख रही थीं। 

यहां पैपराजी को देखने के बाद वो कार से उतरी और अपने स्टाइलिश बैग के साथ पोज भी दिए। 

 वहीं साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' के सीक्वल में आदित्य रॉय कपूर और सारा नजर आने वाली हैं।

 इस बीच दोनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अब दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। 

यहां दोनों किसी बात पर खिलखिलाते दिखे। जिसके बाद पैपराजी उन्हें स्पॉट करने लगे और लगे हाथ वहां मौजूद एक पैपराजी ने पूछ ही लिया की फैंस पूछ रहे हैं कि आपकी शादी कब होगी।

 इस बात को इग्नोर करते हुए सारा अपनी कार की तरफ चली जाती हैं। जिसके बाद आदित्य भी अपनी कार से रवाना हो गए।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp