पूरे देश भर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी इस त्योहार को मनाया और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी. बता दें कि, इस त्योहार को देश के कई हिस्सों में पोंगल, बिहू, माघ, उत्तरायण जैसे नामों से मनाया जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिये ढ़ेरों बधाईयां दी है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर कर फैंस को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं. बिग बी ने अपनी पतंग उड़ाने की एक पेटिंग शेयर कर पोस्ट मे लिखा है, “ सब त्योहारों की अनेक अनेक शुभकामनाएं, सदा.”
वहीं, इमरजेंसी एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट कर फैंस को मकर संक्रांति के त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं. इधर, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कर फैंस को मकर संक्रांति विश की है. एक्ट्रेस तस्वीर में ग्रीन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “ हैप्पी मकर संक्रांति.”
इनके अलावे एक्टर सुनील शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी और बिहू की बधाई दी हैं. तो वहीं, अनुपम खेर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फैंस कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “ आप सभी को मकरसंक्रांति की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ! प्रभु आपको खुश, शांतिमय और सेहतमंद रखें !”