Daesh NewsDarshAd

बीपीएससी मामले में आज सुनवाई टली

News Image

BPSC परीक्षा से संबंधित पप्पू कुमार और अन्य द्वारा दायर याचिका पर अब सुनवाई 4 मार्च को पटना हाईकोर्ट में होगी 

पटना हाईकोर्ट ने 4 मार्च की तिथि आज दी है. आज तारीख थी लेकिन सुनवाई नहीं हो पायी. करीब दर्जन भर याचिकाएं हैं. सबको को एक साथ क्लब किया गया था. चार मार्च को सुनवाई होगी

क्या परीक्षा रद्द होगी यह बड़ा सवाल है 

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकारें एवं BPSC की तरफ से हाईकोर्ट में जवाब दाखिल की जा चुकी. अगली सुनवाई चार मार्च को होगी. उसी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं 

दरअसल BPSC 70वीं पीटी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने व Re exam की मांग को लेकर BPSC अभ्यर्थियों द्वारा याचिका दायर की गयी थी 

वहीं पूर्व में जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की एकलपीठ ने सुनवाई की थी. अदालत ने परीक्षा परिणाम की घोषणा पर रोक लगाने, परीक्षा रद्द करने से मना कर दिया था और कहा था कि यह अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा. 

परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. दूसरी तरफ अभ्यर्थियों का पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन जारी है. इसी बीच लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने दावा किया है कि उनके पास धांधली के सबूत है. जल्द दोबारा परीक्षा ली जाएगी. 

BPSC किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार कर रहा है और दोबारा परीक्षा की मांग को नकार चुका है.

परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के चल रहे आंदोलन के बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने आंदोलन के बीच ही 70वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा की शेड्यूल भी जारी कर दिया है

25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 28 अप्रैल, 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर आयोग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी 21 फरवरी से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च रखा गया है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image