Daesh NewsDarshAd

बीपीएससी परीक्षा में हंगामा पर बीजेपी की सफाई

News Image

13 दिसंबर को BPSC 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा के दिन पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर जो हुआ, वो हैरान करने वाला है... पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरी घटना का CCTV फुटेज जारी किया गया है... CCTV फुजेट एग्जाम हॉल में घुसकर जबरदस्ती अभ्यर्थियों से उत्तर पुस्तिका छीनकर फाड़ते , वीक्षक से अटेंडेंस शीट छीनकर फाड़ते ...यहाँ तक कि शील्ड क्वेश्चन पेपर का पैकेट लूटकर भागते कुछ उपद्रवी दिखे हैं. इस पूरी घटना को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है... 

 भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से इस परीक्षा में साजिस रचि गई जांच के बाद सब कुछ पता चल जाएगा और यह सब कुछ पता है कि इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image