बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में साजिश ए
रची गई थी इस मामले का वीडियो फोटो सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में बवाल शुरू हो गया है
BPSC परीक्षा में हंगामे की साजिश रची गई थी
13 दिसंबर को BPSC 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा के दिन पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर जो हुआ, वो हैरान करने वाला है... पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरी घटना का CCTV फुटेज जारी किया गया है... CCTV फुजेट एग्जाम हॉल में घुसकर जबरदस्ती अभ्यर्थियों से उत्तर पुस्तिका छीनकर फाड़ते , वीक्षक से अटेंडेंस शीट छीनकर फाड़ते ...यहाँ तक कि शील्ड क्वेश्चन पेपर का पैकेट लूटकर भागते कुछ उपद्रवी दिखे हैं. इस पूरी घटना को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है... इस मामले पर जदयू की प्रवक्ता अंजुम मारा ने कहा कि निश्चित तौर पर जांच हो रही है दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा