Breaking :- यात्रियों से भरी बोलेरो पिकअप और टैंकर के बीच हुई टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
यह दर्दनाक हादसा पंजाब के फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर हुआ है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलोरो पिकअप पर सवार करीब 15 लोग जा रहे थे, तभी पिकअप वैन अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से पीछे से आ रही टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, इसके बाद बड़ा हादसा हो गया. मौके पर ही आठ की मौत हो गई जबकि दो अस्पताल ले जाने के दौरान ही दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स ने कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है