Breaking :- प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे 10 तीर्थ यात्रियों की एक साथ मौत हो गई है जबकि करीब 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इतनी संख्या में मौते बोलेरो और बस की टक्कर की वजह से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार यूपी के प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे के मेजा इलाके में बस और बोलेरो की टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बोलेरो पर सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई जबकि बस में सवार करी बीच तीर्थयात्री है गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथी वहां के कमिश्नर और डीएम मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि मृतक बोलेरो सवार छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए आ रहे थे, वही बस प्रयागराज से मध्य प्रदेश जा रही थी.