Break8ng- बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया जिले से है जहां दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन दोस्तों समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. इस मौत के बाद संबंधित परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस दोनों घटना में मृत शवों को जप्त कर छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पहला हादसा पूर्णिया जिले के टिकापट्टी डुमरी स्टेट हाईवे की है जहां बाइक से जा रहे तीन युवकों की गाड़ी और अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें तत्काल इलाज नहीं मिल पाया जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई वहीं दूसरी घटना डगरूआ थाना क्षेत्र के विश्वासपुर के पास हुई है जहां बाइक सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसकी वजह से बाइक पर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जप्त कर छानबीन में जुट गई है.