Banka :- 1 लाख के इनामी नक्सली को बिहार एसटीएफ और बांका पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. मारे गए नक्सली का नाम रमेश टुड्डू उर्फ टैटू उर्फ टैटूआ है. मुठभेड़ किया घटना बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सली रमेश टुड्डू पर बिहार और झारखंड ke अलग अलग थानों में हत्या, लूट, धमकी, विस्फोट जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे.
मुठभेड़ के संबंध में बांका जिले के पुलिस पदाधिकारी ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटोरिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस जैसे ही उस स्थान पर पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया. दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नक्सली रमेंश टुड्डू को गोली लग गयी.गोली लगने के बाद पुलिस उसे अपने कब्जे में ले लिया और तुरंत कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.