Pàtna :- इंटर के बाद आज बिहार में मैट्रिक के परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अधिकारियों की उपस्थिति में मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. इस बार मैट्रिक में 489 अंक लाकर तीन विद्यार्थी टॉप हुआ है, साक्षी कुमारी,अंशु कुमारी और रंजन वर्मा 489 अंक लाकर टॉपर हुए हैं. टॉप 5 में 25 परीक्षार्थी हैं, जबकि टॉप 10 में कुल 123 से परीक्षार्थी आए हैं 155877 परीक्षार्थियों में से 1279294 अभ्यर्थी पास हुए. यानी कुल 82.11 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.
टॉप 10 की लिस्ट इस प्रकार है -
इस रिजल्ट को कोई भी छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और metricboard.com पर चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं.
इस साल टॉप करने वाले परीक्षार्थी को पिछले साल के अनुपात में दोगुनी राशि 2 लाख मिलेंगे, वही सेकंड टॉपर की छात्रों को डेढ़ लाख और थर्ड टॉपर को एक लाख मिलेंगे. इसके साथ ही चौथी रैंक से दसवें रैंक तक के परीक्षार्थी को 20000 इनाम के रूप में मिलेगा.
इससे पहले इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें तीनों संकाय साइंस आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कियों ने टॉप स्थान प्राप्त किया था