Daesh NewsDarshAd

CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा,अब क्या होगा महाराष्ट्र में..

News Image

Desk- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौपा है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी मौजूद थे. राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे का इस्तीफा स्वीकार करते हुए अगली व्यवस्था तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया है.

 बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल आज खत्म हो रहा है इसलिए एकनाथ शिंदे का आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना संवैधानिक मजबूरी है.  वहीं  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपार बहुमत मिलने के बाद भी एनडीए की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है, हालांकि यह माना जा रहा है कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ही इस बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे और इसके लिए एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को बीजेपी अल्लाह कुमार की तरफ से संकेत दे दिए गए हैं.माना जा रहा है कि भाजपा के इस फैसले से  एकनाथ शिंदे और उनके प्रयोग पार्टी के लोग खुश नहीं है लेकिन आधिकारिक रूप से दोनों पार्टी के नेताओं की तरफ से किसी भी तरह का विरोध में बयान नहीं दिया जा रहा है लेकिन अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं के लिए लॉबिंग लगातार की जा रही है.अब देखना है कि एकनाथ शिंदे कब तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहते हैं.उन्हें फिर से स्थाई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाती है यह या फिर देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image