Daesh NewsDarshAd

BREAKING :दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा, जानें कब होगी वोटिंग

News Image

Breaking :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा.

 इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयोग पर उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया.राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव परिणाम के आधार पर प्रक्रिया पर सवाल उठाना सही नहीं है. कई ऐसे आरोप चुनाव आयोग पर लगाए जाते हैं जिससे काफी दुख होता है. EVM में छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं.इसमें वायरस नहीं आ सकता है. वोटिंग प्रतिशत से छेड़छाड़ करना भी मुमकिन नहीं है. शाम 6:00 बजे तक पूरी वोटिंग का प्रतिशत देना संभव नहीं है.मतदान में देरी भी प्रक्रिया का ही हिस्सा है.समस्या का समाधान हम कर सकते हैं पर शक का समाधान किसी के पास नहीं है. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता है और 13000 से ज्यादा बूथ बनाए जा रहे हैं.2 लाख वोटर पहली बार वोटिंग के अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा को के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने आम मतदाताओं से अपील की की वोटिंग से पहले ही वे अपने नाम और बूथ की जनकारी ले सकते हैं. वोटिंग से पहले हुए अपने प्रत्याशी के बारे में भी पूरी तरह से जानकारी ले सकते हैं. 50 साल से ऊपर के वोटर घर से ही वोट दे सकते हैं.

 बताते चलें कि पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा में भारी बहुमत मिली थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से आम आदमी पार्टी को 67 सीट मिली थी जबकि 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटे मिली थी. आम आदमी पार्टी  सत्ता में चौथी बार आने के लिए प्रयासरत है. वहीं भाजपा भी इस बार आम आदमी पार्टी से सत्ता छीनना चाहती है. उसे लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत मिल रही है लेकिन पिछले दो विधानसभा में चुनाव में वह पिछड़ जा रही है.  कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है इसलिए इस बार वह अपना खाता खोलने के लिए प्रयासरत है. सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली बनने जा रही है जहां से आम आदमी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image