Daesh NewsDarshAd

एकनाथ शिंदे ने दे दिया संकेत, कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री!

News Image

Breaking - महाराष्ट्र में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री होगा और इसके संकेत कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दे दी है. कल बीजेपी आलाकमान के साथ महाराष्ट्र के तीनों दलों के नेताओं की विशेष बैठक होनी है इससे पहले आज एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस करके कई सवालों का जवाब दिया और अपनी बातें रखी.

 एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनको फोन किया था और कई मुद्दों पर बातचीत हुई इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को आश्वास्त किया कि आप महाराष्ट्र के लिए फैसला लीजिए मैं कहीं से रुकावट बनने वाला नहीं हूं. भाजपा नेतृत्व मुख्यमंत्री पद के लिए जिसका चुनाव करेगा वह उन्हें मान्य होगा.एकनाथ शिंदे का यह बयान यह बताने के लिए काफी है कि बीजेपी से ही अब अगला मुख्यमंत्री होगा और एकनाथ शिंदे को अब दोबारा मुख्यमंत्री बनने का मौका अभी नहीं मिलेगा.

 इसके साथ ही अपने ढाई साल के कामकाज को गिरते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नहीं बल्कि एक आम आदमी के रूप में ढाई साल तक काम किया और राज्य को आगे ले जाने की कोशिश की. महाराष्ट्र को फिर से पहले नंबर पर लाया है. मैं किसान परिवार से आया हूं और मेरा जो अनुभव रहा है या उन्होंने जो आम लोगों की दिक्कतें देखी थी उन दिक्कतों का समाधान करने की कोशिश अपने ढाई साल के कार्यकाल में पूरा करने की कोशिश की है. मैं ढाई साल के कार्यकाल में करीब 10 साल का काम किया है. यही वजह है कि राज्य की जनता ने उन्हें इतना अपार जन समर्थन दिया है.

बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर दुखी और नाराजगी के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि वे न तो दुखी है ना नाराज है, वे रोने वालों में से नहीं है बल्कि लड़ने वालों से हैं और राज्य की जनता के लिए काम करने वालों में से हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image