Daesh NewsDarshAd

पटना पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 2 लाख के इनामी समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

News Image

Danapur :- मुठभेड़ के बाद पटना पुलिस ने 2 लाख के इनामी अपराधी समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र का शेखपुरा गांव में हुई है.गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके के लोग  पूरी रात दहशत में रहे। 

 मिली जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ डीएसपी 2 दीपक कुमार के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दिया जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई और पूरे गांव को घेर लिया.गांव में मौजूद पटना के टॉप टेन और 2 लाख के इनामी भरत कुमार और उसके साथी रोहित और शिवम् को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से   ने 3 पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

 पटना पुलिस और अपराधियों के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ जारी रहा, जिसमें से मौके का फायदा उठाकर कई अन्य अपराधी भागने में कामयाब रहें जबकि पुलिस ने 2 लाख का इनामी और कई हत्या और रंगदारी में मामले में फरार अपराधी को उसके साथ रोहित और शिवम् के साथ गिरफ्तार किया गया उसके पास से 3 पिस्टल और भारी संख्या में जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

 सिटी एसपी पश्चिमी सरथ आर एस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी शेखपुरा में डेरा जमाए हुए है रेकी करने के बाद फुलवारी शरीफ डीएसपी 2 दीपक कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम और थाने की पुलिस के साथ गांव को घेरकर छापेमारी किया गया जिसमें अपराधियों ने पुलिस को देख गोलियां चलाई शुरू किया जिसके जवाबी कारवाही में पुलिस ने भी 6 से 8 राउंड गोलियां चलाई अपराधियों के तरफ से भी 6 से 8 राउंड गोलियां पुलिस पार चलाई गई इस मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने अंततः एक घंटे के मुठभेड़ के बात पटना के  टॉप टेन और दो लाख के इनामी भरत कुमार और उसके दो साथी रोहित कुमार और शिवम् कुमार को गिरफ्तार कार लिया है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image