Daesh NewsDarshAd

राजधानी पटना में मुठभेड़, दो अपराधी ढ़ेर,एक दरोगा भी घायल..

News Image

Patna: - विनय कुमार के डीजीपी बनने के बाद बिहार में भी मुठभेड़ में अपराधियों को ढेर करने की घटना में तेजी आई है. इस कड़ी में राजधानी पटना के दानापुर इलाके में दो अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. इस मुठभेड़ मैं एक दरोगा भी घायल हुआ है जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ में एसटीएफ और पटना पुलिस की साझा कार्रवाई हुई है, जिसमें डकैती कांड के दो आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. इस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर  एसआई विवेक को भी गोली लगी है. विवेक को गंभीर हालत में पटना एम्स में रेफर किया गया है। मुठभेड़ के बाद पटना रेंज के आईजी गरिमा मलिक समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

 बताते चलने की इससे पहले पूर्णिया में भी एक अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया गया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image