Daesh NewsDarshAd

नीतीश की JDU ने BJP सरकार से समर्थन लिया वापस..

News Image

Desk:-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है, और विपक्ष के रूप में बैठने का फैसला किया है.

 यह बड़ा राजनीतिक फैसला जेडीयू ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लिया है. वहां की JDU इकाई ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। इसके लिए मणिपुर के राज्यपाल को जदयू की तरफ से पत्र दिया गया है.

 बताते चलें कि 60 सीटों वाली मणिपुर असेंबली में भाजपा के पास बहुमत सेज्यादा 37 सीटें हैं, लेकिन 6 सीटों वाली जेडीयू भी उसके साथ थी, लेकिन अब जदयू में सरकार से बाहर होने का फैसला किया है और देखना है कि इस फैसले का असर सिर्फ मणिपुर में होता है या फिर पटना और दिल्ली में भी..

Darsh-ad

Scan and join

Description of image