Patna :- ठंड को देखते हुए राजधानी पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है. इसको लेकर पटना जिला दंडाधिकारी के कार्यालय से एक आदेश जारी किया गया है.
इस आदेश के अनुसार भारतीय नागरिक संहिता 2023 के धारा 163 के तहत पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ठंड को देखते हुए 13 से 15 जनवरी तक के लिए पहले से आठवीं क्लास तक की पढ़ाई को स्थगित रखने का आदेश दिया है जबकि नवमी क्लास से आगे की पढ़ाई पहले की तरह जारी रहेगी. बताते चले कि इससे पहले जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार 12 जनवरी तक पहले से आठवीं क्लास तक की कक्षा स्थगित की गई थी.
जिलाधिकारी का आदेश इस प्रकार है -