Breaking :- घूस लेते हुए एक दरोगा (ASI ) रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने 30000 घूस लेते हुए ASI मिट्ठू कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मिट्ठू कुमार सुपौल जिले के वीरपुर प्रखंड के एसडीपीओ का रीडर है और एक केस की पैरवी के लिए घूस ले रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार पटना के निगरानी विभाग की टीम को सुपौल जिले के वीरपुर एसडीपीओ के रीडर मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू के द्वारा पैसे डिमांड करने की शिकायत मिली थी. प्राथमिक जांच पड़ताल में शिकायत सही पाई गई जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने आरोपी एएसआई के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, और आज उसे 30000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर निगरानी विभाग की टीम पटना लेते गई है. इस कार्रवाई के बाद वीरपुर अनुमंडल पुलिस कार्यालय समेत पूरे जिले के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.