Daesh NewsDarshAd

ट्रेन में पहले फायर अलार्म बजा,फिर अंधेरा छाया और फिर दूल्हा-दुल्हन का सारा सामान हुआ गायब..

News Image

Chapra:- अब बिहार और उत्तर प्रदेश में ट्रेन यात्रा भी काफी जोखिम भरा हो गया है और ट्रेनों में भी काफी अप्रिय घटना हो रही है ऐसी ही एक घटना गंगा कावेरी एक्सप्रेस में हुआ है जिसकी सेकंड एसी कोच में विषैला सांप निकल चुका है और फिर प्रयागराज व वाराणसी के बीच फायर अलार्म बजने के बाद कोच में अंधेरा छाने की घटना हुई है.

 चेन्नई से छपरा के बीच चलने वाली गंगा कावेरी सुपरफास्ट ट्रेन से सफर कर रही एप्पल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व भगवान बाजार चौक के रहने वाले अधिवक्ता डॉ हरिओम प्रसाद की पुत्री व वर्णिता कश्यप और उनके होने वाले जीवनसाथी भारत मिलाप चौक के रहने वाले आकाश शरण एक साथ चेन्नई से छपरा आ रहे थे।वे दोनों गंगा  कावेरी ट्रेन के एसी टू कोच के बर्थ नंबर 17 और 18 पर थे और छपरा आ रहे थे इसी बीच जेवरात  और कपड़ों से भरी अटैची चोरी हो गई. यह घटना प्रयागराज और बनारस  स्टेशनों के बीच हुई है. गौरतलब है कि दोनों की शादी 9 दिसंबर को होने वाली थी.दूल्हे की शेरवानी दुल्हन का लहंगा नगद 10000 और करीब 5 लाख के जेवरात की चोरी हो गई है.

 वर्णिता ने इस संबंध में बताया कि ट्रेन के कोच में चेन्नई में सांप निकला फिर प्रयागराज से पहले फायर अलार्म बजाना शुरू हो गया और यात्री इधर-उधर भागने लगे ट्रेन में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया उन्होंने इसकी शिकायत रेलवे के पोर्टल पर की लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला बाद में अटेंडेंट ने पूरे  बोगी के स्विच को काट दिया अंधेरा होने के बाद जब उन्होंने अपना ट्रॉली बैग और अटैची को देखा तो उसका सारा सामान निकला हुआ था.

छपरा में ट्रेन जब पहुंची तो रेल थाना में एक लिखित आवेदन देकर उन्होंने शिकायत की है इस संबंध में रेल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर शाहिद अनवर ने जीरो एफ आई आर दर्ज कर रेल थाना वाराणसी को भेज दिया है।

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image