Motihari- शादी से पहले मटकोर के दौरान दुल्हन और उसके परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया, जिसमें उसकी भाभी की मौत हो गई और दुल्हन एवं उसकी दूसरी भाभी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही है.
यह पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना क्षेत्र के सिंहपुर हरैया गांव की है. उत्तम पंडित के घर पर बेटी के शादी समारोह की तैयारी चल रही थी.सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया गया था. घर की महिलाएं मटकोर पूजा की रस्म अदा करने गई थीं. मटकोर कर लौट रही दुल्हन और उसके परिवार के लोगों को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिसमें दुल्हन और उनकी दो भाभी बुरी तरह घायल हो गईं. परिवार के लोगों ने तुरंत ही तीनों को डंकन अस्पताल पहुंचाया, पर अस्पताल में डॉक्टर ने एक भाभी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दुल्हन और दूसरी भाभी अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रही हैं. इस घटना के बाद शादी की खुशी मातम और चित्कार में बदल गई.
घटना से गुस्साये लोगों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर जाम हटवाया. पुलिस के अधिकारियों ने फरार स्कार्पियो चालक के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.