Nalanda :- बड़ी खबर नालंदा जिले से है जहां आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गए जुड़वा भाई बहन अचानक बीमार पड़ गए और अस्पताल में भर्ती करने के बाद बहन की मौत हो गई जबकि भाई गंभीर रूप से इलाजरत है, बच्चों के मां पिता ने आंगनबाड़ी केंद्र में विषाक्त भोजन दिए जाने का आरोप लगाया है वही सीडीपीओ ने इससे इनकार किया है, और ठंड है या अन्य वजह से बीमार होने की आशंका जताई है.
यह मामला नालंदा जिला के कल्याण विभाग थाना क्षेत्र के बड़की अमर गांव की है.मृतका की पहचान नीतीश जमादार की साढ़े चार वर्षीय पुत्री क्रांति कुमारी के रूप में हुई है, जबकि भाई करण कुमार नाज़ुक हालात में बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना के संबंध में मृतका के पिता नीतीश जमादार ने बताया कि पत्नी दोनों बच्चों को आंगनबाड़ी में पढ़ने के लिए पहुंचा कर खाना लेकर खेत पटवन के लिए चली गई और मवेशी के चारा काटने के बाद बच्चों के छुट्टी के समय घर पहुंची तो देखा कि दोनों बच्चे अचानक बीमार पड़े हुए हैं.आनन फानन में पहले ओझा गुनी के यहां झाड़फूंक के लिए गए जब ज़्यादा तबियत बिगड़ी तो पास में दो निजी क्लीनिक इलाज के लिए ले गए तो दोनों बच्चों को डॉक्टर ने सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफ़र कर दिया. जहां इलाज के क्रम में बेटी क्रांति कुमारी की मौत हो गई और बेटा करण कुमार SNCU में भर्ती है. जो ज़िंदगी मौत के बीच जूझ रहा है. उन्हें आशंका है कि आंगनबाड़ी केंद्र में कुछ ऐसा भोजन दिया गया जिसकी वजह से दोनों बच्चे बीमार पड़ गए.
वहीं CDPO सीमा कुमारी ने कहा कि ठंड या किसी अन्य कारणों से मौत हुई होगी. आंगनबाड़ी में दर्जनों बच्चों ने खाना खाया है, वो बीमार नहीं पड़े सिर्फ़ दोनों भाई बहन ही क्यों? जांच के बाद ही बता पाएंगे. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, कल्याण बिगहा सहायक थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी...
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट