Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सहरसा में मुर्गी के बच्चे के लिए भाई की निर्मम हत्या..

Brother brutally murdered for a chick in Saharsa

Saharsa :- कुछ दिन पहले जिस परिवार में शादी समारोह को लेकर उत्साह का माहौल था उसी परिवार में अब मातम छाया हुआ है क्योंकि मुर्गी के बच्चे के मामूली विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की निर्मम हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.


 यह मामला सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के पतरघट वार्ड नंबर 07 की है।  है। मृतक का नाम चंदन कुमार है. मृतक  के परिजनों ने बताया कि उसका चचेरा भाई राजा सादा मुर्गी का बच्चा खरीदकर लाया था।उसके बाद चंदन ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि  जब अपने घर में मीट मुर्गी नहीं आता है। तो क्यों लाए। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासूनी होने के बाद राजा ने पास में रखे चाक़ू से अपने चचेरे भाई चंदन को चाकू से गोद कर बुरी तरह से जख़्मी कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने जख़्मी को इलाज़ के लिए पतरघट पीएचसी ले गया, जहा चंदन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चंदन मौत हो गई।मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे भी है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 


बताते चलें कि बीते 12 तारीख को आरोपी राजा के बहन की शादी हुई थी। जिसमें सभी मिल जुल कर शादी संपन्न कराया था। अचानक एक मुर्गी की उसके बच्चे की वजह से इतना बड़ा कांड हो गया और मेल मिला एवं भाईचारा से रहने वाले एक भाई ने दूसरे की हत्या कर दी.घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp