Daesh NewsDarshAd

वैशाली जिले में जमीन के विवाद में भाई ने भाई की हत्या की...

News Image

Hajipur :- भूमि विवाद में सहोदर भाई ने पीट-पीट कर हत्या कर दी घटना  वैशाली जिले के लालगंज थाना अंतर्गत जलालपुर गांव की है.

  घटना की जानकारी मिलते ही सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल एवं स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।

 मृतक का नाम सुभाष शुक्ला है। मिली जानकारी के अनुसार सुभाष शुक्ला एवं उनकी पत्नी को सहोदर भाई ने बीते शाम अपनी पत्नी एवं भगना के साथ मिलकर मारपीट का घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी पर आसपास के लोग जुट गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुभाष शुक्ला एवं उनकी पत्नी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रविवार की सुबह सुभाष शुक्ला को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।

 इस संबंध में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि जलालपुर गांव में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच विवाद हुआ। जिसमें एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया। रास्ते में मौत हो गई। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image