Desk- बहन की शादी से ठीक पहले भाई की निर्मम हत्या कर दी गई है इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं परिवार में शादी की खुशी चीत्कार में बदल गई है..
यह सनसनीखेज वारदात पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खलवा गहिरी गांव की है.
मृत युवक की पहचान अब्दुल खालिद के रुप में हुई हैं। वह अपनी बहन की शादी की तैयारी में जी जान से लगा हुआ था. सामान की खरीदारी के सिलसिले में वह गांव से बाहर निकाला था तभी गांव के ही एक युवक ने उसके शरीर पर चाकू से बार-बार हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप गया. महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को जप्त कर छानबीन में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है.