Daesh NewsDarshAd

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नीतीश सरकार की मंत्री का भाई गिरफ्तार, जानें वजह..

News Image

Bettiah:- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में नीति सरकार की पशुपालन मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू  की सारी दबंगई खत्म हो गई. कोर्ट में  समर्पण करने से पहले ही पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया.एसपी कार्यालय के बाहर से सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने रवि कुमार पिन्नू को  गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कि पश्चिम चम्पारण के मुफस्सिल थाना के चर्चित थाना कांड संख्या 21/25 के मुख्य अभियुक्त रवि कुमार पिन्नू के घर , होटल और विद्यालय मे आज ढोल बाजे के साथ इश्तेहार चिपकाया गया था और पुलिस के समक्ष समर्पण नहीं करने के बाद कुर्की करने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस के दबिश के कारण रवि ने समर्पण करना ही बेहतर समझा, इससे पहले वह काफी दिनों से फरार चल रहा था.

 इस संबंध मे बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पीनू ने पुलिस दबिश के बाद सरेंडर किया है ।उसके घर इश्तहार चिपकाने का बाद उसकी कुर्की जब्ती की जाती। जिसके डर से पुलिस के सामने उसने सरेंडर किया।एसपी ने बताया कि पीनू एक अपराधी है।उसके पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को लिखा जाएगा । किस पुलिस अधिकारी ने किस स्थिति में ऐसे अपराधी को लाइसेंस दी है इसकी भी जांच की जाएगी । साथ ही उन्होने यह भी कहा कि इसकी स्पीडी ट्रायल करा सख्त से सख्त सजा दिलवाने का न्यायालय से अपील की जाएगी.


बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image