Daesh NewsDarshAd

गया में ईंट-भट्ठा के मुंशी की निर्मम हत्या..

News Image

Gaya- खबर गया से है, जहां ईट-भट्टा के मुंशी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. यह घटना जिले के डोभी थाना क्षेत्र के ग्राम पिरासिन की है.

सूचना के बाद घटनास्थल पर डोभी थाना की पुलिस पहुंची है और छानबीन कर रही है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि डोभी थाना की पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पिरासिन में ईट-भट्टा पर एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दिया गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है। डोभी थानाध्यक्ष के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया।

एसएसपी के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक गया एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-2 को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल गया भेजा गया। साथ ही, डॉग स्क्वाड, एफएसएल की टीम और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। 

उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा एक आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

 गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image