Bhagalpur :- खबर भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित प्रोफेसर कॉलेनी की है, जहां दीवार के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और लाइन डीएसपी संजीव कुमार दलबल के साथ पहुंचे, जहां घटना स्थल पर फॉरेंसिक और डॉग स्कवॉड की टीम को बुलाया गया। मोके से फॉरेंसिक टीम ने ब्लड सैम्पल के साथ कई साक्ष्य को इकट्टा की.
मृतक की पहचान साहेबगंज के निवासी अनिल यादव के रुप में हुई है। मृतक के भाई विभाष यादव ने बताया कि मृतक अनिल यादव कोतवाली के समीप एक कुरियर दुकान में ठेला चलाने का काम करता था। गुरुवार को अनिल विभाष यादव के साथ तीन चार बजे तक काम किया और उसके बाद वहाँ से ठेला लेकर निकल गए और फिर रात्रि में घर नही पहुंचा, हम लोगों ने काफी खोजबीन की पर पता नहीं चल पाया. शुक्रवार की सुबह में किसी ने फोन कर कहा कि तुम्हारे भाई अनिल की हत्या हो गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक अनिल यादव को शराब पीने की आदत थी। अबतक शादी नही किया था और ठेला चला कर अपनी जीवन यापन का काम करता था।शव को देखकर माना जा रहा था कि ठेला चालक की निर्दयता पूर्वक गला रेतकर कर किसी अन्य जगह पर हत्या की गई और शव को प्रोफेसर कॉलेनी की दीवार के समीप उसकी ठेला के नीचे फेंक दिया। सुबह में लोगों ने खून सने शव को देखकर पुलिस को जानकारी दिया। वही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और सभी बिन्दुओ पर जाँच कर रही है।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट